नए उद्यम की वैधानिक आवश्यकताएं

नए उद्यम की वैधानिक आवश्यकताएं

किसी भी उद्यम इकाई को स्थापित करने से पहले वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करना महत्वपूर्ण होता है। 

प्रमुख वैधानिक आवश्यकताएं 

  • पंजीकरण करवाना-: 

औद्योगिक इकाई का जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से निम्नलिखित पंजीयन करना होता है-:

  • कारखाना अधिनियम 1948 के तहत पंजीकरण। 

  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत पंजीयन। 

  • कंपनी अधिनियम 2013 के तहत पंजीयन।  

  • वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2016 के तहत पंजीयन। 

  • श्रम कानून के तहत पंजीयन। 

  • अन्य विशिष्ट पंजीयन-

    • आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत पंजीयन। 

    • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत पंजीयन। 

    • विदेशी व्यापार विनिमय प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत पंजीयन। 

  • लाइसेंस प्राप्त करना-:

    • गुमास्ता का लाइसेंस प्राप्त करना।

    • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का लाइसेंस। 

    • इमारत निर्माण का लाइसेंस 

    • अन्य विशिष्ट लाइसेंस-

      • खाद्य विभाग से फसाई(fssai) का लाइसेंस

      • वित्त विभाग से विनिमय का लाइसेंस 

      • ड्रग विभाग से ड्रग लाइसेंस।  

  • संस्थागत अनुमति लेना-: 

    • स्थानीय निकायों से अनुमति 

    • वित्त विभाग से अनुमति 

    • आयकर विभाग से अनुमति

  • अन्य आवश्यकताएं -:

    • उद्योग का परमानेंट अकाउंट नंबर लेना।

    • उद्योग से संबंधित उत्पादों का पेटेंट /कॉपीराइट कराना। 

Other post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *